
जिला मुख्यालय समेत पूरे जिले से शांतिपूर्ण मतदान

जिला मुख्यालय के भिरखी, वार्ड नं.21 के बूथ संख्यां 188 पर जहाँ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने अपना मतदान किया वहीँ उसी बूथ पर 100 साल उम्र की शुकती देवी ने भी अपना वोट डाला, जिसे उसके 50 साल के बेटे बुद्धन ने अपनी गोद में उठाकर लाया था. बूथों पर युवा मतदाताओं की संख्यां अबतक ज्यादा दिख रही है और सुबह सात बजे की तुलना में अभी दस बजे भीड़ अधिक हो गई है. हालाँकि कई बुजुर्ग भी कतार में खड़े लोकतंत्र के महापर्व को मना रहे हैं.
मधेपुरा जिले में सुबह 9 बजे तक कुल 13.39% वोटिंग हुई है और मतदान केन्द्रों पर लगातार भीड़ बढती ही जा रही है.
बता दें कि आज मधेपुरा की चार विधानसभा सीटें और कोसी के 13 विधानसभा सीटों पर सुबह साथ बजे से शाम पांच बजे तह वोट डाले जा रहे हैं.
वोट पर चोट है जारी: शरद यादव ने डाला अपना वोट, 9 बजे तक 13.39% वोटिंग
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 05, 2015
Rating:

No comments: