जिले भर में दुर्गापूजा और दशहरा हर्षोल्लास से संपन्न हो गया. इस दौरान कहीं से कोई अप्रिय घटना के समाचार नहीं हैं. ये अलग बात है कि चुनाव आचार संहिता के बीच मने इस पर्व में कहीं-कहीं फीकापन देखने को अवश्य मिला.
जिले में कई जगह दुर्गा मंदिरों के पास मेले का भी आयोजन किया गया था. देर शाम को एकाध जगह छोड़कर दुर्गापूजा का समापन हो गया और जिला प्रशासन के निर्देशानुसार मूर्ति विसर्जन भी प्रारंभ हो गया है. बताया गया कि एकाध जगह अति विशेष परिस्थिति में कल सुबह विसर्जन का कार्य संपन्न होगा.
जिला मुख्यालय में भिरखी रेलवे स्टेशन परिसर में रावण दहन का भी कार्यक्रम संपन्न हुआ और घास-फूस से बने रावण जो जलाकर लोगों ने मनोरंजन किया. ये अलग बात है कि हर साल भले ही हम रावण को जला डालते हैं पर हम मन में बैठे रावण को अबतक नहीं मार सके.
जिले में कई जगह दुर्गा मंदिरों के पास मेले का भी आयोजन किया गया था. देर शाम को एकाध जगह छोड़कर दुर्गापूजा का समापन हो गया और जिला प्रशासन के निर्देशानुसार मूर्ति विसर्जन भी प्रारंभ हो गया है. बताया गया कि एकाध जगह अति विशेष परिस्थिति में कल सुबह विसर्जन का कार्य संपन्न होगा.
जिला मुख्यालय में भिरखी रेलवे स्टेशन परिसर में रावण दहन का भी कार्यक्रम संपन्न हुआ और घास-फूस से बने रावण जो जलाकर लोगों ने मनोरंजन किया. ये अलग बात है कि हर साल भले ही हम रावण को जला डालते हैं पर हम मन में बैठे रावण को अबतक नहीं मार सके.
विजयादशमी संपन्न, जला घास-फूस का बना रावण: मूर्ति विसर्जन शुरू
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 22, 2015
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 22, 2015
Rating:



No comments: