दुर्गापूजा की जहाँ पूरे जिले में अलग-अलग तरीके से तैयारी चल रही है वहीँ मधेपुरा जिले में एक भक्त ऐसा भी है जिसने अपनी छाती पर ही कलश जमा लिया है. कलशस्थापन के साथ ही जमाया यह कलश ठीक उसी तरह पेशे से आरटीपीएस में क्लर्क की नौकरी करने वाले इस शख्स की छाती पर जमा रहेगा जिस तरह मंदिरों में इस अवसर पर कलश स्थापित किया जाता है.
ऐसा नहीं है कि मधेपुरा जिले के गम्हरिया प्रखंड में जगत जननी माता गहील मंदिर में संतोष कुमार नाम के इस भक्त ने सिर्फ इस साल ही भगवती की भक्ति में ऐसा किया है, बल्कि बताया जाता है कि विगत पांच सालों से सिंहेश्वर प्रखंड में एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट की नौकरी करने वाला संतोष इसी तरह दुर्गापूजा के अवसर पर माता की भक्ति में लीन रहते हैं.
ऐसा नहीं है कि मधेपुरा जिले के गम्हरिया प्रखंड में जगत जननी माता गहील मंदिर में संतोष कुमार नाम के इस भक्त ने सिर्फ इस साल ही भगवती की भक्ति में ऐसा किया है, बल्कि बताया जाता है कि विगत पांच सालों से सिंहेश्वर प्रखंड में एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट की नौकरी करने वाला संतोष इसी तरह दुर्गापूजा के अवसर पर माता की भक्ति में लीन रहते हैं.
आस्था का अद्भुत नमूना: छाती पर जमाया भगवती का कलश
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 17, 2015
Rating:

No comments: