टीपी कॉलेज में होगा चारों विधानसभा के लिए वज्रगृह और मतगणना केंद्र: होगी कड़ी सुरक्षा

मधेपुरा जिला के चारों विधानसभा क्षेत्र आलमनगर, बिहारीगंज, सिंहेश्वर तथा मधेपुरा में मतदान के बाद ईवीएम रखने के लिए मधेपुरा जिला मुख्यालय में वज्रगृह बनाने तथा मतगणना का कार्य भी वहीं संपन्न कराने के लिए तैयारी शुरू हो गई है.
    इस सम्बन्ध में आज मधेपुरा के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मो० सोहैल ने आज स्थल का निरीक्षण किया और भवन निर्माण विभाग के अभियंता को आवश्यक निर्देश दिए. निर्देश दिया गया कि चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना केंद्र के सटे वज्रगृह का निर्माण भी करेंगे और बैरिकेटिंग इस तरह की जायेगी कि एक विधान सभा के कर्मी या अभ्यर्थी दूसरे विधानसभा के मतगणना केंद्र में नहीं जा सकें.
    उधर जिले में जिला प्रशासन के द्वारा जहाँ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम लगातार जारी है वहीँ आचार संहिता उल्लंघन के अबतक नौ मामले दर्ज किये हैं. (नि.सं.)
टीपी कॉलेज में होगा चारों विधानसभा के लिए वज्रगृह और मतगणना केंद्र: होगी कड़ी सुरक्षा टीपी कॉलेज में होगा चारों विधानसभा के लिए वज्रगृह और मतगणना केंद्र: होगी कड़ी सुरक्षा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 06, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.