जय प्रकाश सिंह और श्वेत कमल समेत आलमनगर से 7 और बिहारीगंज से 8 नामाकंन के साथ नामांकन प्रक्रिया समाप्त

मधेपुरा जिले भर में आज नामांकन के अंतिम दिन जहाँ कुल 28 प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा भरा वहीं उदाकिशुनगंज अनुमंडल के दो विधानसभा क्षेत्र से आज कुल 15 नामांकन हुए. 
      उदाकिशुनगंज के अनुमंडल कार्यालय में बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र से कुल 8 प्रत्याशियों ने अपना परचा भरा जिनमें भाकपा के निखिल कुमार झा, जन अधिकार पार्टी के श्वेत कमल, गरीब जनता दल सेक्यूलर से रेणुका कुमारी, निर्दलीय प्रियंका कुमारी, मिथलेश कुमार मेहता, बेबी कुमारी मंडल, शान्ति देवी और ख्वाजा गुलाम हुसैन शामिल हैं.
       वहीँ आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 7 प्रत्याशियों ने  नामांकन किया. भाकपा के रामदेव सिंह, जन अधिकार पार्टी के जयप्रकाश सिंह, गरीब जनता दल सेक्यूलर के मु. मुख्तार, बसपा के रविन्द्र सिंह, झारखंड मुक्ति मोर्चा के निर्मल पासवान, निर्दलीय राजेंद्र महतो तथा शशिभूषण सिंह ने नामाकंन पर्चा भरा.
       नामांकन की तिथि आज समाप्त हो गई है और 19 अक्टूबर तक नाम वापस लेने की तारीख है. अब देखना है कि उसके बाद किस मैदान में कितने छोटे-बड़े योद्धा रह जाते हैं.
(रिपोर्ट: मंजू कुमारी)
जय प्रकाश सिंह और श्वेत कमल समेत आलमनगर से 7 और बिहारीगंज से 8 नामाकंन के साथ नामांकन प्रक्रिया समाप्त जय प्रकाश सिंह और श्वेत कमल समेत आलमनगर से 7 और बिहारीगंज से 8 नामाकंन के साथ नामांकन प्रक्रिया समाप्त  Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 15, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.