मधेपुरा: जिले में दो का नामांकन रद्द: जानिए कहाँ से बचे कितने अबतक मैदान में?

मधेपुरा जिले में दो विधानसभा क्षेत्रों से एक-एक प्रत्याशी का नामांकन अवैध पाकर रद्द कर किये गए हैं. आज जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों, आलमनगर, बिहारीगंज, सिंहेश्वर तथा मधेपुरा विधानसभा क्षेत्रों के लिए किये गए सभ नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई, जिसके बाद निर्वाची पदाधिकारी द्वारा बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र से अभ्यर्थी रेणुका, गरीब जनता दल सेक्यूलर और सिंहेश्वर (अ.जा.) से शिव सेना के रामभजन ऋषिदेव का नाम-निर्देशन अस्वीकृत कर दिया गया है. जबकि आलमनगर और मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र में किये गए सभी नाम-निर्देशन वैध पाए गए हैं.

कहाँ से बचे अबतक कितने मैदान में: नामांकन पत्रों की स्क्रूटिनी के बाद अब आलमनगर विधानसभा क्षेत्र में 15 प्रत्याशी, बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र में 16 प्रत्याशी, सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र में 12 प्रत्याशी तथा मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र में 18 प्रत्याशी शेष रह गए हैं. यानि कुल मिलकर जिले में चार सीटों के लिए 61 प्रत्याशी अब तक मैदान में डटे हैं जबकि नाम वापस लेने की तिथि 19 अक्टूबर यानि अगले सोमवार तक है और तब देखना है कि अंतिम रूप से चुनावी रणभूमि में कितने योद्धा रह जाते हैं.
(रिपोर्ट: मुरारी सिंह)
मधेपुरा: जिले में दो का नामांकन रद्द: जानिए कहाँ से बचे कितने अबतक मैदान में? मधेपुरा: जिले में दो का नामांकन रद्द: जानिए कहाँ से बचे कितने अबतक मैदान में? Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 16, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.