115 साल से होता आ रहा है मधेपुरा बंगला स्कूल में दुर्गापूजा: पंडाल सजकर तैयार

मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित बँगला स्कूल में मनाये जा रहे दुर्गापूजा का उल्लास चरम पर है. बड़े-बुजुर्ग बताते हैं कि यहाँ वर्ष 1901 से दुर्गा पूजा होता आ रहा है.
        बंगला स्कूल परिसर में बंगाली रीति-रिवाज के अनुसार भव्य तरीके से दुर्गापूजा मनाया जाता है और मेला भी लगता है. इस वर्ष भी बंगाल के प्रसिद्ध और हुनरमंद कारीगरों के द्वारा पंडाल और प्रतिमा बनाने का काम संपन्न होने के अंतिम चरण में है. कारीगर मूर्तियों को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं. बताया गया कि सप्तमी पूजा से यहाँ विधिवत पूजा अर्चना शुरु हो रही है. जानकारी देते हुए बंगला स्थान दुर्गापूजा समिति के सचिव त्रिदीप गांगुली ने बताया कि कुछ अलग ढंग से पूजा-अर्चना होने के कारण यहाँ प्रखंड के दूर-दराज क्षेत्रों से भी लोग यहाँ पूजा अर्चना करने और देखने आते है.
115 साल से होता आ रहा है मधेपुरा बंगला स्कूल में दुर्गापूजा: पंडाल सजकर तैयार 115 साल से होता आ रहा है मधेपुरा बंगला स्कूल में दुर्गापूजा: पंडाल सजकर तैयार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 18, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.