हिन्दू-मुस्लिम ने मिलकर मनाया विश्वकर्मा पूजा

बाबा विश्वकर्मा भले ही हिन्दूओं के देवता माने जाते हों, पर मधेपुरा में कई जगहों पर हिन्दू श्रद्धालुओं के साथ मुस्लिमों ने भी विश्वकर्मा पूजा साथ मनाकर धार्मिक सौहार्द का परिचय दिया.
        मिली जानकारी के अनुसार मधेपुरा जिले के प्रसिद्ध बाबा की नगरी में श्री  राम गैरेज एवं  सन साइन पब्लिक स्कूल के नागेशवर शर्मा, मो. समसेर, शंकर  सुमन,  मो. अहमद  हुसैन, सुरेश कुमार, मो. हसमत, रंजीत कुमार, हर्षवर्धन सिंह राठौर, मो. राजा, अमोद  यादव, नागो यादव आदि ने मिलकर विश्वकर्मा पूजा मनाया.
     बता दें कि कई वर्षों के बाद कई जगह पर श्रृदालुओं ने सृष्टि के इंजीनियर की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की. खासकर मिल, लोहा दुकान, पार्ट्स, मेकेनिक, भवन निर्माण करनेवाले मिस्री और मजदूरों ने भी काम बंद कर पूजा में भाग लिया. गणेश  महोत्सव  की धूम के बावजूद श्रृदालुओं ने  विश्वकर्मा पूजा की श्रद्धा बरकरार रखी.
हिन्दू-मुस्लिम ने मिलकर मनाया विश्वकर्मा पूजा हिन्दू-मुस्लिम ने मिलकर मनाया विश्वकर्मा पूजा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 18, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.