कहने को भारत 21वीं सदी में है और हम अपनी पहुँच मंगल तक बना रहे हैं, पर आज भी गांवो की हकीकत कुछ और है. शिक्षा की रोशनी से काफी दूर भारत के गाँवों में अंधविश्वास आज भी कायम है. मधेपुरा जिले में अंधविश्वास ने लिया एक और व्यक्ति की जान ले ली है.
मिली जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर प्रखंड के सुखासन पंचायत के सिमराहा टोला वार्ड नंबर 4 में पेशाब करते समय एक 60 वर्षीय व्यक्ति को सांप ने काट लिया. जख्मी सुबहक यादव को तत्काल चिकित्सक के पास न ले जाकर लोग गांव में ही झाड़फूंक के चक्कर में पड गए. इस चक्कर में सुबहक यादव की मौत हो गई. बाद में झाडफूंक से फायदा नही होने पर उसे पीएचसी लाया गया लेकिन उससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया था.
देखा जाय तो सरकार भी ऐसे मामलों में मूक दर्शक बन अपने कर्तव्यों का इतिश्री कर लेती है.
मिली जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर प्रखंड के सुखासन पंचायत के सिमराहा टोला वार्ड नंबर 4 में पेशाब करते समय एक 60 वर्षीय व्यक्ति को सांप ने काट लिया. जख्मी सुबहक यादव को तत्काल चिकित्सक के पास न ले जाकर लोग गांव में ही झाड़फूंक के चक्कर में पड गए. इस चक्कर में सुबहक यादव की मौत हो गई. बाद में झाडफूंक से फायदा नही होने पर उसे पीएचसी लाया गया लेकिन उससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया था.
देखा जाय तो सरकार भी ऐसे मामलों में मूक दर्शक बन अपने कर्तव्यों का इतिश्री कर लेती है.
अंधविश्वास ने ली मधेपुरा में एक और जान: झाड़फूंक में हुआ हादसा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 07, 2015
Rating:
No comments: