शिक्षक दिवस पर मधेपुरा में वित्तरहित शिक्षकों ने किया भिक्षाटन

भारत के पहले उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस पर आज मधेपुरा में वित्तरहित शिक्षकों का कुछ अलग ही रंग दिखा.
    वित्तरहित शिक्षकों ने सडकों पर उतरकर भिक्षाटन कर अपनी बदहाली का संकेत दिया. शिक्षक वर्तमान सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे. शिक्षकों का कहना था कि सरकार उनपर कोई ध्यान नहीं दे रही है, जिसके कारण वे भीख मांगकर सरकार को ये पैसे राज्य चलाने को भेजेंगे. एक महिला शिक्षक ने तो नीतीश सरकार पर बरसते यहाँ तक कहा कि मैं दुर्गा हूँ, काली हूँ और इस बार कमल को जीत दिलाकर नीतीश सरकार को हरा देना है.
    शिक्षक दिवस पर भिक्षाटन का सरकार पर क्या असर होता है ये तो वक्त बताएगा, पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं समेत अन्य से भीख मांगना छात्र-छात्राओं पर कैसा असर डालती है इसे भी समझना जरूरी होगा.
शिक्षक दिवस पर मधेपुरा में वित्तरहित शिक्षकों ने किया भिक्षाटन शिक्षक दिवस पर मधेपुरा में वित्तरहित शिक्षकों ने किया भिक्षाटन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 05, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.