मधेपुरा में आज नए जिला पदाधिकारी लक्ष्मी प्रसाद चौहान ने अपना योगदान कर लिया. आज अपराहन में निवर्तमान जिला पदाधिकारी गोपाल मीणा ने अपना प्रभार नए जिला पदाधिकारी लक्ष्मी प्रसाद चौहान को सौंपा.
बता दें कि कल ही बिहार सरकार के द्वारा जारी अधिसूचना संख्यां. 1/P-1010/2015- सा० प्र०- 11077 के द्वारा सुपौल डीएम लक्ष्मी प्रसाद चौहान को मधेपुरा का डीएम तथा अधिसूचना संख्यां. 1/P-1010/2015- सा० प्र०- 11096 के द्वारा 2007 बैच के आईएएस और मधेपुरा के डीएम गोपाल मीणा को प्रबंध निदेशक, कम्फेड, बिहार पटना के पद पर पदस्थापित किया गया था.
सरकार के आदेश के आलोक में आज मधेपुरा में पदाधिकारियों ने प्रभार का आदान-प्रदान किया. बताया गया कि अभी शाम 7 बजे निवर्तमान जिला पदाधिकारी गोपाल मीणा का विदाई समारोह जिला अतिथिगृह में होना है. (ए.सं.)
बता दें कि कल ही बिहार सरकार के द्वारा जारी अधिसूचना संख्यां. 1/P-1010/2015- सा० प्र०- 11077 के द्वारा सुपौल डीएम लक्ष्मी प्रसाद चौहान को मधेपुरा का डीएम तथा अधिसूचना संख्यां. 1/P-1010/2015- सा० प्र०- 11096 के द्वारा 2007 बैच के आईएएस और मधेपुरा के डीएम गोपाल मीणा को प्रबंध निदेशक, कम्फेड, बिहार पटना के पद पर पदस्थापित किया गया था.
सरकार के आदेश के आलोक में आज मधेपुरा में पदाधिकारियों ने प्रभार का आदान-प्रदान किया. बताया गया कि अभी शाम 7 बजे निवर्तमान जिला पदाधिकारी गोपाल मीणा का विदाई समारोह जिला अतिथिगृह में होना है. (ए.सं.)
मधेपुरा में नए जिलाधिकारी लक्ष्मी प्रसाद चौहान ने किया योगदान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 02, 2015
Rating:
No comments: