मधेपुरा जिले भर में चल रहे शराब के अवैध कारोबार पर ग्रहण लगता दीख रहा है. नए एसपी कुमार आशीष के निर्देश के अनुसार जिले भर में अवैध शराब के कारोबारियों में लगातार छापेमारी से हडकंप मचा हुआ है.
अभी जहाँ मुरलीगंज के इन्डियन ढाबा में छापा मारकर कई बोतलें विदेशी तथा देशी शराब की बोतलें बरामद की गई थीं वहीँ आज मधेपुरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मधेपुरा रेलवे स्टेशन के पास एक होटल के पीछे झाड़ियों में छुपाकर रखी गई शाराब की कई बोतलें बरामद की. विदेशी शराब की 68 बोतलों (13.925 लीटर) में ब्लू इम्पीरियल, मैक डौवेल्स, रायल स्टैग, 8 पीएम आदि की बोतलें थी. जाहिर सी बात है इन अवैध शराब की बोतलों के दावेदार तो सामने नहीं ही आते, पर इस बरामदगी से एक बात स्पष्ट होती है कि वहीँ आसपास में अवैध शराब का कोई बड़ा खेल चल रहा था.
जो भी हो, पर पुलिस की इस छापेमारी से अवैध शराब के कारोबारियों की नींदें हराम हो चुकी है.
अभी जहाँ मुरलीगंज के इन्डियन ढाबा में छापा मारकर कई बोतलें विदेशी तथा देशी शराब की बोतलें बरामद की गई थीं वहीँ आज मधेपुरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मधेपुरा रेलवे स्टेशन के पास एक होटल के पीछे झाड़ियों में छुपाकर रखी गई शाराब की कई बोतलें बरामद की. विदेशी शराब की 68 बोतलों (13.925 लीटर) में ब्लू इम्पीरियल, मैक डौवेल्स, रायल स्टैग, 8 पीएम आदि की बोतलें थी. जाहिर सी बात है इन अवैध शराब की बोतलों के दावेदार तो सामने नहीं ही आते, पर इस बरामदगी से एक बात स्पष्ट होती है कि वहीँ आसपास में अवैध शराब का कोई बड़ा खेल चल रहा था.
जो भी हो, पर पुलिस की इस छापेमारी से अवैध शराब के कारोबारियों की नींदें हराम हो चुकी है.
मधेपुरा स्टेशन के पास होटल के पीछे कई कार्टन शराब लावारिस अवस्था में बरामद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 14, 2015
Rating:
No comments: