कुसहा त्रासदी की तिथि के आसपास ही मधेपुरा जिला के दर्जनों गाँवों में कोसी के उफनाने से आफत आती दिखाई दे रही है. बताया जाता कि उदाकिशुनगंज अनुमंडल के दर्जनों घरों में बाढ़ का पानी घुस आया है और लोगों को बेघर होना पड़ा है.
जिले के आलमनगर तथा चौसा प्रखंड के झंडापुर बासा, ललिया बासा, फुलौत पूर्वी, सतमी, अजगैबी बासा, मुरौत, कपसिया, खापुर आदि गांवों के दर्जनों घरों में बाढ़ का पानी आ जाने से तबाही का दृश्य उत्पन्न हो गया है. जहाँ इन घरों के लोग दूसरे जगहों पर और दूसरे के घरों में रहने को मजबूर हो गए हैं वहीँ फसल के बर्बादी की आशंका से किसानों के माथे पर भी बल पड़ गए हैं और फिलहाल वे प्रशासनिक सहायता की ओर आस लगाये दिखते हैं.
जिले के आलमनगर तथा चौसा प्रखंड के झंडापुर बासा, ललिया बासा, फुलौत पूर्वी, सतमी, अजगैबी बासा, मुरौत, कपसिया, खापुर आदि गांवों के दर्जनों घरों में बाढ़ का पानी आ जाने से तबाही का दृश्य उत्पन्न हो गया है. जहाँ इन घरों के लोग दूसरे जगहों पर और दूसरे के घरों में रहने को मजबूर हो गए हैं वहीँ फसल के बर्बादी की आशंका से किसानों के माथे पर भी बल पड़ गए हैं और फिलहाल वे प्रशासनिक सहायता की ओर आस लगाये दिखते हैं.
मधेपुरा के आलमनगर और चौसा प्रखंड के दर्जनों गाँवों में घुसा कोसी का पानी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 21, 2015
Rating:

No comments: