हाल में ही चोरों ने मधेपुरा के एक शिव मंदिर का दंपति तोड़कर रूपये उड़ा लिए थे और अब मधेपुरा जिला मुख्यालय में चोरों ने फिर एक बार दुस्साहस का परिचय देते हुए एक काली मंदिर के दान पेटी को तोड़कर रूपये उड़ा लिए.
मिली जानकारी के अनुसार मधेपुरा-सहरसा रोड में भिरखी पुल के पास नवटोलिया वार्ड नं.21 में मौजूद दक्षिणेश्वर काली मंदिर का दान पेटी जब सुबह में गायब मिला तो लोगों ने उसे खोजना शुरू किया. दानपेटी पास के खेत में टूटा पड़ा था और उसके सारे रूपये गायब थे.
मंदिर समिति के अध्यक्ष गोपी ने बताया कि दान पेटी करीब एक साल से नहीं खुला था और अंदाजा है कि उसमें कम से कम सात-आठ हजार जरूर होंगे.
मिली जानकारी के अनुसार मधेपुरा-सहरसा रोड में भिरखी पुल के पास नवटोलिया वार्ड नं.21 में मौजूद दक्षिणेश्वर काली मंदिर का दान पेटी जब सुबह में गायब मिला तो लोगों ने उसे खोजना शुरू किया. दानपेटी पास के खेत में टूटा पड़ा था और उसके सारे रूपये गायब थे.
मंदिर समिति के अध्यक्ष गोपी ने बताया कि दान पेटी करीब एक साल से नहीं खुला था और अंदाजा है कि उसमें कम से कम सात-आठ हजार जरूर होंगे.
काली मंदिर को भी नहीं छोड़ा: दान पेटी तोड़कर रूपये उडाए
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 30, 2015
Rating:

No comments: