सावन कल से शुरू: श्रावणी मेले को लेकर सिंहेश्वर मंदिर की तैयारी पूरी

श्रावणी  मेला को लेकर सिंहेश्वर मंदिर परिसर के शिवगंगा घाट पर प्रशासन,  सिंहेश्वर मंदिर न्यास  समिति  और  ग्रामीणों की एक बैठक बीडीओ अजीत कुमार के अध्यक्षता में हुई. बैठक में सावन और भादो में  होने वाली  श्रद्धालुओं की  भीड को  देखते हुए  पूर्व की  भांति सात जगहों पर बैरियर लगाया जायेगा.
            मंदिर में उमडने वाले श्रद्धालुओ की भीड को लेकर हाथी गेट से लेकर बड़ गाछी तक तथा पूरी सत्तू गली में दुकानदारों द्वारा किये गए अतिक्रमण को हटाया जाएगा. सडक का अतिक्रमण करने वाले सभी अतिक्रमणकारियों को आज  माइकिंग से सूचना दी गई कि अतिक्रमण नही  हटाने पर शनिवार को उसका  सामान जब्त कर लिया जाएगा. मंदिर न्यास समिति के प्रबंधक महेश्वर सिंह ने कहा मंदिर परिसर में फूल के अलावे कुछ नही बिकेगा, जिसका प्रसाद बेचने वाले  दुकानदारों ने  विरोध किया और  सवालिया लहजे में कहा प्रसाद  बेचने वालो को साजिश के तहत  हटा कर  फूल वालों को  प्रसाद बेचने का छूट दिया  जाता है.
    प्रसाद  विक्रेताओं ने कहा कि दो माह तक चलने वाले इस  मेले की बैठक में  हमेशा  जिला के अधिकारी  डीएम  साहब,  एसपी  साहब, एसडीओ  साहब  के साथ  साथ जिले के आला अधिकारियों  की टीम मौजूद रहती हैं, लेकिन  बिहार के एक मात्र प्रसिद्धि  शिव मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओ के लिए कुछ नया नहीं हो पाया है. आलम यह है कि स्थानीय अधिकारियों के भरोसे शेष व्यवस्था सौंपी गई है.
       बैठक में  हल्की बारिश के बाद नाले के पानी के कारण श्रद्धालुओं को  होने वाले  परेशानी पर चर्चा तक नहीं  हुई. मौके पर  थानाअध्यक्ष राजेश कुमार, दिनेश  कुमार यादव,  विजय  टेकरीवाल, राजीव  भगत, अशोक  भगत, पप्पू  झा,  सीता राम  साह,  महेश  साह,  पंकज  भगत,  मो. गुलहसन,  अरूण  साह, राजा  गुप्ता, आदि मौजूद थे.
सावन कल से शुरू: श्रावणी मेले को लेकर सिंहेश्वर मंदिर की तैयारी पूरी सावन कल से शुरू: श्रावणी मेले को लेकर सिंहेश्वर मंदिर की तैयारी पूरी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 31, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.