15वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक/बालिका कबड्डी
प्रतियोगिता में हाजीपुर के अक्षयबट राय स्टेडियम में मधेपुरा ने अपना उम्दा
प्रदर्शन दिखारे हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया है.
3 जुलाई
से 5 जुलाई चली इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बालक वर्ग में वैशाली, द्वितीय
स्थान सारण तथा तृतीय स्थान मधेपुरा को मिला. इसी तरह मधेपुरा ने बालक/बालिका
दोनों वर्ग में भी तृतीय स्थान प्राप्त किया.
प्रतियोगिता
बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय के नेतृत्व में संपन्न हुआ.
प्रतियोगिता का संचालन मधेपुरा जिला कबड्डी संघ सचिव अरूण कुमार की देखरेख में
संपन्न हुआ. मधेपुरा टीम बालक वर्ग के प्रशिक्षक सनोज कुमार तथा बालिका वर्ग के
प्रशिक्षक प्रवीण कुमार, शिक्षक मध्य विद्यालय मालिया, मधेपुरा की देखरेख में टीम
को सफलता मिली. टीम की सफलता पर जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष जयकांत यादव, जिला खेल
प्रशिक्षक सह जिला एथलेटिक्स संघ सचिव संत कुमार, अद्ध्यक्ष देवराज अर्श, कबड्डी
संघ उपाध्यक्ष बिजेन्द्र प्रसाद यादव, खेल शिक्षक अभिमन्यू यादव, सविता कुमारी,
शिक्षक डा० सुरेश कुमार ‘भूषण’ आदि ने बधाई दी. (नि.सं.)
राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में मधेपुरा का उम्दा प्रदर्शन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 06, 2015
Rating:

No comments: