वर्ष 2006 के एक विज्ञापन के तहत गृह रक्षा वाहिनी के
पदों पर जांच परीक्षा के बाद भी बहाली न करने के
खिलाफ मधेपुरा जिला मुख्यालय में अनशन पर बैठे अनशनकारियों की हालत जहाँ बिगड़ रही है वहीं
कल जिला प्रशासन की ओर से प्रभारी डीएम के प्रभार में रहे एडीएम कन्हैया प्रसाद
अनशनकारियों को समझाने पहुंचे. पर अनशनकारी नहीं माने.
अनशनकारियों
के समर्थन में पहुंचे भाकपा नेता प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि सफल अभ्यर्थियों की
नियुक्ति नहीं होना और बूढ़े होमगार्डों के कन्धों पर रायफल देना प्रशासन की विफलता
दर्शाता है. दस साल से संघर्ष कर रहे इन सफल होमगार्ड अभ्यर्थियों की जिंदगी
जानवरों जैसी हो गई और जिला प्रशासन इस मामले में संवेदनहीन बनी हुई है.
अनशनकारियों
ने बाद में जिला प्रशासन का पुतला भी जलाया.
लगातार अनशन पर बैठे गृह रक्षा वाहिनी के अभ्यर्थियों ने फूंका जिला प्रशासन का पुतला
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 01, 2015
Rating:
No comments: