लापरवाही का एक और नमूना पेश करते हुए आज जिला
मुख्यालय के मवेशी अस्पताल मैदान में एक वाहन चालक ने एक गाय को जख्मी कर दिया.
मिली
जानकारी के अनुसार मधेपुरा नगर परिषद् के वार्ड नं.13 के दामोदर यादव की गाय मवेशी
अस्पताल के मैदान में बैठी हुई थी. मैदान में वाहन तेज गति से बैक करने में बोलेरो
(BR 43P 1844) के ड्राइवर ने एक
गर्भवती गाय को ठोकर मार दी, जिससे गाय जख्मी हो गई.
आसपास के
लोगों का कहना था कि उक्त ड्राइवर अक्सर वहाँ नजर आता है और गांजा आदि का सेवन
करता है और आज भी शायद उसने नशे में ही ऐसा संवेदनहीन कृत्य किया है. लोगों का
कहना था कि अब देखना है कि क्या गर्भ में पल रहे बच्चे को कोई हानि पहुंची है या
नहीं?
लापरवाह ड्राइवर ने गर्भवती गाय पर चढ़ाया बोलेरो, लोगों में आक्रोश
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 05, 2015
Rating:

No comments: