मधेपुरा जिला मुख्यालय में गत 4/5 जून की रात में गोली मारकर की गई सनफूल यादव
की हत्या के मामले में करीब डेढ़ महीने के बाद पहली गिरफ्तारी हुई है.
सनफूल यादव की हत्या का मुख्य
आरोपी मो० नूर आलम पिता- लाल मुहम्मद की गिरफ्तारी पूर्णियां जिले के बनमनखी के बस
स्टैंड के पास से हुई है. मिली जानकारी के अनुसार उसे सनफूल यादव के किसी आदमी ने
वहां देखा, जिसके बाद उसने अपने अन्य सह्योगियों को इसकी खबर दी और फिर सबने मिलकर
नूर आलम को पकड़ लिया.
बाद में उनलोगों ने नूर आलम को मधेपुरा लाकर पुलिस के हवाले कर दिया. मधेपुरा पुलिस ने नूर को अपनी गिरफ्त में ले लिया है और अग्रिम पूछताछ कर रही है.
बाद में उनलोगों ने नूर आलम को मधेपुरा लाकर पुलिस के हवाले कर दिया. मधेपुरा पुलिस ने नूर को अपनी गिरफ्त में ले लिया है और अग्रिम पूछताछ कर रही है.
बता दें कि सनफूल की हत्या के बाद
हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर मधेपुरा में सनफूल समर्थकों ने प्रदर्शन और सड़क जाम
भी किया था.
सनफूल की हत्या से सम्बंधित खबर
पढने के लिए यहाँ
क्लिक करें.
बहुचर्चित सनफूल यादव हत्याकांड में मुख्य आरोपी गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 23, 2015
Rating:
No comments: