मधेपुरा जिले के बिहारीगंज प्रखंड के मोहनपुर गांव में मिट्टी धंसने से दो
बच्चों की दबकर मौत हो जाने की घटना
के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है.
मिली जानकारी के अनुसार मोहनपुर गांव में सडक निर्माण का
काम चल रहा है. निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी की खुदाई हुई थी. गुरूवार की दोपहर खुदाई
की जगह पर कुछ बच्चे खेल रहे थे.
बताया जाता है कि उसी दौरान निर्माण कार्यस्थल पर अचानक मिट्टी घंसने लगी.
जबतक में बच्चे कुछ समझ पाते तब तक पांच बच्चे धसान की चपेट में आ गए. चीख-पुकार सुनकर लोग दौड़े और पांच में से तीन को निकालने में तो सफल रहे, पर दो बच्चों को बचाया नहीं जा सका. प्रियंका कुमारी (10 वर्ष) तथा बबलू कुमार (4वर्ष) की मौत हो गई.
बताया जाता है कि उसी दौरान निर्माण कार्यस्थल पर अचानक मिट्टी घंसने लगी.
जबतक में बच्चे कुछ समझ पाते तब तक पांच बच्चे धसान की चपेट में आ गए. चीख-पुकार सुनकर लोग दौड़े और पांच में से तीन को निकालने में तो सफल रहे, पर दो बच्चों को बचाया नहीं जा सका. प्रियंका कुमारी (10 वर्ष) तथा बबलू कुमार (4वर्ष) की मौत हो गई.
(दिव्य प्रकाश की रिपोर्ट)
मिट्टी धंसने से दबकर दो बच्चों की मौत: सड़क निर्माण में हुई थी खुदाई
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 24, 2015
Rating:
No comments: