मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर प्रखंड और गम्हरिया
थानाक्षेत्र के उत्क्रमित
मध्य विद्यालय मानपुर
में एक प्राइवेट शिक्षक ने विद्यालय में घुस कर
छात्र-छात्राओं को पीटा. आक्रोशित
बच्चों ने विद्यालय में ताला
लगाकर विद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा दोषी निजी शिक्षक
को बुलाकर छात्र छात्राओं से माफी मांगने की मांग
की.
विद्यालय
के छात्र हरिनंदन कुमार , राजीव कुमार, गौतम कुमार, आशीष, कार्तिक, ब्रजेश, राजा, रूपेश, दीपक, प्रतीक्षा कुमारी, पुष्पलता, पूजा, रेशमी , संगीता, रूबी, नीतू आदि
ने आरोप लगाते हुए पूछा कि
कुंदन सिंह मेरे विद्यालय में शिक्षक नही
है फिर वह पढाने के नाम पर लड़कियों के गाल पर क्यों मारेगा?
इस मामले को लेकर उत्क्रमित मध्य
विद्यालय मानपुर में
अभिभावकों की एक बैठक बिना किसी निष्कर्ष के ही
समाप्त हो गया. बाद में वहाँ गम्हरिया पुलिस के अनि राज बंदी कुमार यादव
ने लोगो को निजी शिक्षक कुंदन सिंह पर कारवाई
का आश्वासन दिया. वही
पीड़िता पूजा कुमारी ने कुंदन सिंह पर जाति पूछकर मारने का भी आरोप लगाया.
जाति पूछकर शिक्षक ने लड़कियों के गाल पर मारा थप्पड़ !
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 07, 2015
Rating:

No comments: