वाहनों को बैक करने के दौरान ड्राइवर की
लापरवाही से अक्सर दुर्घटनाएं होती दीखती है. मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाने
अंतर्गत बैसाढ पंचायत स्थित करबैली गांव के वार्ड
नंबर 13 में गुरुवार को खुर्दा निवासी पृथ्वी यादव के ट्रैक्टर से मिट्टी भराया
जा रहा था. बताया जाता है कि गाडी को बैक करने
के दरम्यान ट्रैक्टर के पीछे खड़ी
महिला
के शरीर पर ट्रैक्टर चढ गया, जिसके
कारण 36 वर्षीया बबीता देवी की मौत हो गई.
घटना के बाद ट्रैक्टर बीआर
43 बी 6553 का ड्राइवर ट्रैक्टर
छोड
कर भाग गया.
ट्रैक्टर बैक करने में महिला की दबकर मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 24, 2015
Rating:
No comments: