मधेपुरा जिले में दुर्घनाओं की मानो बाढ़ सी आई हुई
है. कुमारखंड थाने अंतर्गत
मीरगंज जदिया
स्टेट हाइवे पर सिकरहटी गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के समीप
ट्रैक्टर ने मुरलीगंज से
जदिया के तरफ जा रहे बाइक सवार को
कुचला. बाइक पर सवार रंधीर
कुमार (22 वर्ष) तथा अभिमन्यु कुमार (20 वर्ष) गंभीर
रूप से घायल हो गए. घायलों को
बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया गया है. घटनास्थल पर पहुंच कर कुमारखंड थाने के थानाध्यक्ष प्रसुनजय कुमार ने वाहनों को अपने कब्जे में लिया.
दुर्घटना की दूसरी घटना सिंहेश्वर थाना अंतर्गत जजहट सबेला पंचायत में हुई जहाँ एक ट्रक ने साईकिल सवार को कुचला, जिससे साईकिल सवार सिराजउददीन अंसारी (36 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जिसके कारण ग्रामीण काफी उत्तेजित थे, लेकिन थानाअध्यक्ष राजेश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को काबू में कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया तथा ट्रक एवं ट्रक चालक को गिरफ्तार कर थाने लाया. वहीँ चालक को थाना से जमानत पर रिहा कर दिया गया. आवेदक के अभाव में चौकिदार के बयान पर केस दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.
दुर्घटना की दूसरी घटना सिंहेश्वर थाना अंतर्गत जजहट सबेला पंचायत में हुई जहाँ एक ट्रक ने साईकिल सवार को कुचला, जिससे साईकिल सवार सिराजउददीन अंसारी (36 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जिसके कारण ग्रामीण काफी उत्तेजित थे, लेकिन थानाअध्यक्ष राजेश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को काबू में कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया तथा ट्रक एवं ट्रक चालक को गिरफ्तार कर थाने लाया. वहीँ चालक को थाना से जमानत पर रिहा कर दिया गया. आवेदक के अभाव में चौकिदार के बयान पर केस दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.
नहीं थम रहा दुर्घटनाओं का दौर: कहीं ट्रक से मौत तो कहीं ट्रैक्टर से दुर्घटना
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 10, 2015
Rating:

Jab tak Police Traffic rule ko Sakhti se Palan nhi karwaegi ,,Exident aise hi hote rahenge
ReplyDelete