भूमि विवाद के कारण जिले में बढ़ रहे अपराधों की कड़ी
में गत 4 जुलाई को मधेपुरा जिले के गणेश स्थान के एक किसान को मोबाइल पर जान से
मारने की धमकी दी गई है.
संजय
कुमार सिंह, पिता- उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने पहले मधेपुरा थाना फिर मधेपुरा एसपी के
जनता दरबार में आवेदन देकर अपनी जान तथा संपत्ति की रक्षा करने की गुहार लगाई है.
पीड़ित संजय सिंह ने बताया कि घटना की तिथि को उनके मोबाइल नं. 8002171160 पर एक
अज्ञात मोबाईल नं. 9128486923 से कॉल आया कि अपनी जमीन मेरे नाम से रजिस्ट्री कर
दो वर्ना मरने के लिए तैयार रहो.
आवेदक
ने कहा कि मोबाइल पर बात करने वाले व्यक्ति के बोलने के अंदाज से प्रतीत हो रहा था
कि वह कभी और कहीं मेरी हत्या करवा सकता है.
जिले
में जमीन और संपत्ति के लोभ से अपराध कारित करने वाले ऐसे तत्वों पर लगाम लगाने की
आवश्यकता है ताकि लोग दहशत से बाहर हो सकें.
‘जमीन रजिस्ट्री कर दो या मरने के लिए रहो तैयार’: मोबाईल पर धमकी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 10, 2015
Rating:

No comments: