भक्तों की आस्था पर चोट पहुंचाते हुए
चोरों ने मधेपुरा जिला के
सिंहेश्वर थानाक्षेत्र के लालपुर-सरोपटटी पंचायत के सरोपटटी काली मंदिर से दान पेटी तोड
कर जमा
तीस से चालीस हजार रुपये दान पेटी से उड़ा लिए.
इस
घटना की जानकारी सुबह जब ग्रामीणों को लगी उन्हें काफी क्रोध आया पर गर्भगृह
के ताले को सुरक्षित देखकर लोगों ने राहत की सांस ली. गर्भगृह में माँ काली के सर पर डेढ किलो के चांदी
का मुकुट था और साथ ही वहाँ और भी कई कीमती सामन थे.
काली मंदिर के पास के निवासी टुन्ना झा ने बताया कि खटखट की आवाज सुनकर मेरी पत्नी की आँखें खुली और बाहर आने पर कुछ
लोगों की छाया दिखाई दी. उसके शोर मचाने पर आस पास के लोग भी इस ओर आए लेकिन तब तक
चोर वहां पहले से खड़ी एक ओटो में
बैठकर भाग गए. काली मंदिर समिति के अध्यक्ष राजू सिंह ने बताया कि चोरों
ने मंदिर के
मुख्य द्वार का ताला तोड कर मंदिर में प्रवेश किया, लेकिन लाख कोशिश के बावजूद
चोर गर्भगृह का ताला नहीं तोड
पाए. दान पेटी के चढावे की गिनती छः
माह में एक बार होती है. इससे पहले दीपावली में गिनती हुई थी. अंदाजा है कि तीस से
चालीस हजार रूपये दान पेटी में होंगे.
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया मामले की जांच
की जा रही
है और जांच
के बाद अपराधी को पकडने के लिए सघन अभियान चलाया जाएगा.
काली मंदिर का दान पेटी तोड़ रूपये उडाए चोर: नहीं तोड़ सके गर्भगृह का ताला
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 07, 2015
Rating:

No comments: