‘सेव गर्ल्स, सेव मधेपुरा’: मधेपुरा में सेल्फ डिफेन्स ट्रेनिंग कैम्प

मधेपुरा में पहली बार वीमेन सेल्फ-डिफेंस ट्रेनिंग कैंप का आयोजन 24-28 जून 2015 (पांच दिवसीय) तक होने जा रहा है. राज स्कूल ऑफ़ मार्शल आर्ट, मधेपुरा द्वारा आयोजित इस कैंप में आने वाली महिलाओं को बिना हथियार के आत्मरक्षा के गुर सिखाये जायेंगे. पांच दिवसीय यह प्रशिक्षण बिलकुल मुफ्त दिया जायेगा .
   राज स्कूल ऑफ़ मार्शल आर्ट, मधेपुरा  के निदेशक सावंत कुमार रवि ने बताया कि इस कैंप में प्रशिक्षण मधेपुरा की कराटे क्वीन सह अंतर्राष्ट्रीय कराटे  खिलाडी सोनी राज द्वारा दी जाएगी. कराटे क्वीन सोनी राज ने इस सम्बन्ध में बताया कि इस कैंप का उद्देश्य है- सेव गर्ल्स, सेव मधेपुरा. जिसके तहत महिलाओं को आत्मरक्षा की बारीकियों से अवगत कराया जायेगा ताकि महिलाए शारीरिक रूप से आत्मनिर्भर हो सके और विषम परिस्तिथियों में अपना रक्षा कर सके. इस प्रशिक्षण के बाद महिलायें बिना हथियार के भी आत्मरक्षा कर पाने में सक्षम होंगी.
                   मधेपुरा में इस बेहतर पहल में राज स्कूल ऑफ़ मार्शल आर्ट, मधेपुरा के द्वारा आयोजित इस वीमेन सेल्फ-डिफेंस ट्रेनिंग कैंप के सह-प्रायोजक मधेपुरा की अहम कम्प्यूटर शिक्षण संस्थान समिधा ग्रुप और ऑनलाइन अखबार मधेपुरा टाइम्स हैं. (नि० सं०)
‘सेव गर्ल्स, सेव मधेपुरा’: मधेपुरा में सेल्फ डिफेन्स ट्रेनिंग कैम्प ‘सेव गर्ल्स, सेव मधेपुरा’: मधेपुरा में सेल्फ डिफेन्स ट्रेनिंग कैम्प Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 01, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.