पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश कल होंगे मधेपुरा में: कमजोर वर्गों में विधिक जागरूकता पर कार्यक्रम

पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति तथा बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यपालक अध्यक्ष श्री वी० एन० सिन्हा कल मधेपुरा में होंगे.
       माननीय न्यायाधीश राज्य के विभिन्न जिलों के भ्रमण के दौरान विधिक सेवा में पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों और सरपंचों की भागीदारी एवं उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेंगे. कल यानि 03 जून को माननीय न्यायाधीश का मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय के डीआरडीए परिसर स्थित झल्लू बाबू सभागार में दस बजे पूर्वाह्न से 1:30 बजे अपराह्न तक होगा. कार्यक्रम का मुख्य विषय कमजोर वर्गों में विधिक जागरूकता होगा.
      कार्यक्रम में न्यायमूर्ति श्री वी० एन० सिन्हा के साथ बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा श्रीमती निशा झा और बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के संयुक्त सचिव श्री मनोज तिवारी भी होंगे. कार्यक्रम में मधेपुरा के जिला न्यायाधीश, प्रभारी जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के अलावे कई न्यायिक पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी व सरपंच, मुखिया आदि कई जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे. (नि० सं०)
पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश कल होंगे मधेपुरा में: कमजोर वर्गों में विधिक जागरूकता पर कार्यक्रम पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश कल होंगे मधेपुरा में: कमजोर वर्गों में विधिक जागरूकता पर कार्यक्रम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 02, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.