जिले में डिफॉल्टर राईस
मिल मालिकों पर कड़ी कारवाई के संकेत कुछ दिन पहले ही एसपी के क्राइम मीटिंग में दी गई थी.
कार्यवाही की पहल करते हुए मधेपुरा जिले के शंकरपुर प्रखंड अंतर्गत जिरवा मधेली के पैक्स अध्यक्ष सियाराम यादव के घर की आज कुर्की की गई. मौके पर पहुंची पुलिस टीम
ने पूरे घर की तलाशी लेते हुए चल संपत्ति के साथ रखे अनाज भी अपने कब्जे में ले लिया.
माना जा रहा है कि इससे डिफॉल्टर
राईस मिल मालिकों पर दवाब बनाया जा सकेगा ताकि वे क़ानून के शिकंजे में
आ सकें.
कुर्की में शामिल इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, थानाध्यक्ष
शंकरपुर महेश रजक, सिंहेश्वर राजेश कुमार, मानस सिंह आदि कई
अधिकारी और पुलिस कर्मी मौजूद थे.
पैक्स अध्यक्ष के घर की कुर्की: राईस मिल डिफॉल्ट का मामला
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 25, 2015
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 25, 2015
Rating:

No comments: