|प्रेरणा किरण|03 जून 2015|
मधेपुरा जिले के आलमनगर थानाक्षेत्र के आलमनगर-फुलौत पथ पर कल पंजाब से रूपये कम कर मधेपुरा
जिले अपने घर आना मजदूर को महंगा पड़ गया. अपराधियों
ने बजराहा निवासी ब्रजेश कुमार से रात्रि के करीब दस बजे आलमनगर से अपने घर बजराहा लौटने के क्रम में अठगामा बासा के निकट मोबाईल और 27 हजार रूपये छीन लिए.
पर आलमनगर पुलिस ने छीने गए मोबाइल से अपराधी का लोकेशन
हासिल कर दो लुटेरों को दबोच लिया. बताया गया कि पुलिस
ने छीनी मोबाईल के सीडीआर निकालकर लोकेशन के आधार पर जिन दो लुटेरों को गिरफ्तार किया
वे करुणाबासा के रहने वाले संजीत कुमार एवं पवन कुमार हैं. गिरफ्तारी
के लिए किये गए छापामारी में थानाध्यक्ष
राजेश रंजन, एसआई राजेन्द्र प्रसाद सहित कई पुलिस कर्मी भी शामिल
थे.
पंजाब से कमा कर लौटे तो अपराधियों ने लूटा: पर पुलिस ने तकनीक से अपराधियों को किया गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 03, 2015
Rating:
No comments: