जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में टोका लगाकर बिजली
की चोरी निर्बाध रूप से जारी है. कई बिजली चोर तो दिन में टोका उतार लेते हैं और
फिर शाम होते हीई चढ़ा लेते हैं. मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर प्रखंड अंतर्गत कमरगामा पंचायत के सिरसिया गांव में करंट लगने से एक व्यक्ति के घायल हो जाने का कारण भी टोका ही
बताया जाता है.
मिली जानकारी के अनुसार प्रमोद कुमार भगत शाम में ओटो
चला कर अपने घर गया और घर के बाहर ही ओटो धो
रहा था कि अचानक ही टोका लगा तार टूट
कर गिर गया. तार
गिरने से प्रमोद कुमार
घायल होकर बेहोश हो गया, जिसका इलाज
पीएचसी सिंहेश्वर
में चल रहा है. वही ग्रामीण बताते हैं कि वहां लगभग एक
से डेढ किलोमीटर तक लोग रोड को
पार कर टोका लगा कर बिजली
जलाते है और बिजली विभाग की लापरवाही से विभाग
को लाखों का चूना लग रहा है.
बिजली का ‘टोका’ बना जानलेवा: तार गिरने से ऑटो चालक घायल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 02, 2015
Rating:

No comments: