जिले में अपराधियों के मनोबल में कमी होती नहीं दीख
रही है. अपराध का ग्राफ निश्चित रूप से बढ़ा है, कारण तलाशने की जरूरत है.
बीती रात मधेपुरा जिला के मुरलीगंज
थानाक्षेत्र के अरार ओपी के अंतर्गत अरार नहर पर अपराधियों ने एक चौकीदार को गोली
मार दी. मिली जानकारी के अनुसार घटना रात की है. मधेपुरा जिला के ग्वालपाड़ा प्रखंड
के पडोकिया निवासी चौकीदार जयराम पासवान अरार नहर पर गश्ती की ड्यूटी में था. उसी
समय उधर से गुजरते एक मोटरसायकिल सवार को उसने रूकने का इशारा किया तो मोटरसायकिल
सवार ने चौकीदार पर गोली चला दी. चौकीदार को घायल कर अपराधी भाग निकला.
घायल चौकीदार को इलाज के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल लाया गया जहाँ उसकी हालत गंभीर देखकर उसे बाहर रेफर
किये जाने की सूचना है.
अपराधी को रूकने का किया इशारा तो चौकीदार को मारी गोली
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 09, 2015
Rating:

No comments: