
मिली जानकारी
के अनुसार रायभीर
निवासी आशीष कुमार रोज महावीर चौक
के आढत से शब्जी खरीद कर
अपने घर
जा कर बेचता है. आज भी उसने अपने ऑटो पर शब्जी लेकर जा रहा
था. गुदरी ठेकेदार के लोगों
ने बट्टी पांच रूपये के जगह चार रूपये
बोरा देने पर दोनो
में नोकझोंक के बाद ठेकेदारों के आदमियों ने उसकी
जमकर पिटाई कर दी. पिटाई से आहत शब्जी दुकानदारों ने इसकी सूचना थाना को दी. थानाध्यक्ष नही
रहने के कारण थाना के मुंशी ने थानाध्यक्ष के आ जाने तक रूकने की
बात कही, जिससे आक्रोशित लोगों ने शर्मा चौक के पास सड़क जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की. थाना से पहुंचे अ.नि. गुप्तेश्वर प्रसाद की लोगों ने एक न सुनी.
बाद में थानाध्यक्ष राजेश कुमार के समझाने एवं आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की बात पर लोगों ने जाम तोड़ दिया. वहीं महज दो घंटे में ही जाम में फंसे लोगों का बुरा हाल था.
बाद में थानाध्यक्ष राजेश कुमार के समझाने एवं आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की बात पर लोगों ने जाम तोड़ दिया. वहीं महज दो घंटे में ही जाम में फंसे लोगों का बुरा हाल था.
बाबा की नगरी में ठेकेदारों की दबंगई: गरीब को मारकर किया अधमरा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 09, 2015
Rating:

No comments: