

मिली
जानकारी के अनुसार खगडिया
जिला के झझरा गांव के नटवरलाल श्रवण कुमार ने सहरसा जिला के सौरबजार थाना अंतर्गत हनुमाननगर निवासी रौशन कुमार पिता जगदीश राम के
नाम पर उत्क्रमित मध्य
विद्यालय गाढा
रामपुर में फर्जी तरीके से 15 मई 2015 को अपना योगदान किया था. प्रधानाचार्य राम कुमार
को इस नटवरलाल पर संदेह हुआ. संदेह के आधार पर प्रधानाचार्य ने बीडीओ तेज प्रताप त्यागी को इस बात की जानकारी दी, जिसके बाद बीडीओ ने
प्रखंड नियोजन की बैठक में इसकी
जांच की.
जांच में फर्जी रौशन कुमार का फोटो नही
मिलने पर बीडीओ श्री तयागी ने
थानाध्यक्ष महेश रजक को बुला लिया. थानाध्यक्ष ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो फर्जी रौशन कुमार ने अपना नाम
श्रवण कुमार बताया. श्रवण कुमार ने कहा कि यह कागजात मैने दो
लाख पचास हजार रुपये में खरीदा था.
थानाअध्यक्ष महेश
रजक ने बताया कि बीईओ के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.
मधेपुरा में फर्जी शिक्षक गिरफ्तार: 2.5 लाख में खरीदा था सर्टिफिकेट
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 24, 2015
Rating:

No comments: