मधेपुरा जिला मुख्यालय के बस स्टैंड के पास आज सुबह
एक गर्भ के अविकसित बच्चे के फेंक दिए जाने के बाद लोगों की बड़ी भीड़ वहाँ जमा हो
गई. कई महिलाओं का कहना था कि ये गर्भपात के बाद का बच्चा है जो करीब छ: महीने के
गर्भ के बाद का है.
बच्चा
मरा हुआ था और लोगों में इस बच्चे को लेकर तरह-तरह की चर्चा थी. अधिकाँश का मानना
था कि ये ‘नाजायज’ संतान रही होगी जिसे अबॉर्शन के
बाद यूं ही फेंक दिया गया होगा.
जो भी
हो यदि इस मरे अविकसित बच्चे के फेंके जाने की कहानी यदि लोगों के अनुमान के
अनुसार होती है तो इसे समाज का एक घिनौना चेहरा कहा जा सकता है. वैसे भी किसी भी
सूरत में बच्चे को इस तरह सडक के किनारे फेंका जाना शर्मनाक है. (नि.सं.)
अर्धविकसित बच्चा फेंका नाले के पास: नाजायज संतान या कुछ और?
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 30, 2015
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 30, 2015
Rating:

No comments: