मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई सिंहेश्वर की एक
बैठक जय कुमार ज्वाला
के अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने बताया कि मुख्य सचिव के अध्यक्षता में नियोजित शिक्षकों के वेतनमान एवं
सेवा शर्त की रूपरेखा
कमिटी द्वारा
तैयार की गई है. उसमे प्रशिक्षित नियोजित
शिक्षकों को 5200-20200 का वेतनमान
एवं 2000,
2400, 2800 का
ग्रेड पे तथा डीए दिया
जाना है तथा चिकित्सा भत्ता
एवं आवास भत्ता नही
दिया जायेगा. वहीं अप्रशिक्षित
शिक्षकों को वेतन एवं
डीए दिया जाऐगा, जो
दोनों शिक्षकों के साथ धोखा है. वेतनमान
के नाम पर
सिर्फ 2 से 4 हजार रुपये तक की वृद्धि है, जो
एक चतुर्थ
वर्गीय कर्मी को मिलने वाले वेतन से भी कम है . कमिटी द्वारा नियोजित शिक्षकों के वेतनमान का स्वरूप दिया जाना सिर्फ छलावा है. जिसे संघ कभी बर्दास्त
नहीं करेगी. कमिटी
को वेतनमान का परिभाषा भी बताना चाहिये.
श्री पप्पू ने कहा पे बैण्ड -2 (9300-34800) के तहत
वेतनमान एवं सहायक शिक्षक की भाति तमाम
सुविधा से कम मंजूर नहीं होगा. राज्य
सरकार की इस
दोहरी नीति के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने
कहा कि मानसून सत्र में विधानसभा के धेराव किया जाएगा. शिक्षकों की मांग की अनदेखी बर्दास्त
नही की जायेगी. धमकी भरे लहजे में कहा इसका
असर आगामी विधानसभा चुनाव में भुगतना होगा. जय
कुमार ज्वाला ने कहा कि शिक्षकों ने जब अपनी लडाई
लडी तो कई रणछोड शिक्षक दल जिस तेजी से
आगे आकर समर्थन किया
उससे भी ज्यादा तेजी से मैदान छोडकर चले गए. दोस्तों, आज हमे जिस तरह से वेतनमान की रूपरेखा सरकार ने तैयार की वह हमलोगों के उम्मीद के अनुरूप नहीं है. उन्होंने कहा खोदा पहाड निकाला
चुहिया के लोकोक्ति को चरितार्थ करते
हुए सरकार ने हम
शिक्षकों को झुनझुना थमा दिया.
बैठक को
संबोधित करते हुए कहा कि सरकार
हम 4 लाख शिक्षकों बांटने के लिए भी तरह तरह के प्रपंच रचने से बाज नहीं आ रही है. बैठक
में निशांत
ठाकुर, सुनील कुमार, पंकज कुमार, संतोष कुमार, दिलीप कुमार, आर के
कमलेश, अजय आनंद, महादेव कुमार, अर्जुन कुमार, काजल कुमारी, पिंकी कुमारी,
रूपम कुमारी, निशा कुमारी, रविंद्र
कुमार, मनोज निराला, वेदानंद कुमार, अर्चना कुमारी, पुनम कुमारी, अंजू देवी, संजू
कुमारी, बवीता, शालिनी, ललिता आदि
मौजूद थे.
‘खोदा पहाड़, निकली चुहिया: वेतनमान के नाम पर नगर शिक्षकों को सरकार ने थमाया झुनझुना’
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 28, 2015
Rating:
No comments: