चुनाव से पूर्व मतदाता
सूची का पुनरीक्षण का कार्य हर साल किया जाता है. पुनरीक्षण कार्य
के समय प्रशासन की ओर से इस कार्य को अत्यंत महत्वपूर्ण मानते हुए अधिकारियों को भले ही
इसे गंभीरतापूर्वक करने का निर्देश दिया जाता रहा हो, पर आम लोगों को मतदाता सूची की अशुद्धियों को शुद्ध करवाने
में परेशानी झेलनी पड़ ही जाती है.
इस तरह का एक और कार्यक्रम आज
भी था. इस
कार्यक्रम में सभी मतदान केंद्रों पर कैंप लगा कर
मतदाता सूची में नाम जोडने , हटाने , संशोधित करने तथा सबसे महत्वपूर्ण
कार्य सूची में आधार नंबर और
ईमेल पता जोड़ने का भी कार्य किया जाना
था. इस कार्य के लिए 21 मई को प्रखंडों में बीएलओ
को प्रशिक्षण भी दिया गया था. और आज के दिन
के लिए 12 बुथ पर एक अघिकारियों को विशेष रूप से नियुक्त
किया गया था.
मधेपुरा जिले में सिंहेश्वर प्रखंड में जब मधेपुरा टाइम्स संवाददाता ने मोबाइल पर अंचलाधिकारी से मतदाता बन कर बूथ संख्या 1,2,3, पर वीएलओ के नहीं मिलने की शिकायत की और मतदाता सूची में नाम जोड़ने की गुहार लगाई तो उन्होंने ने कहा चिंता की कोई बात नहीं है हम कल आ रहे हैं, नाम जुड जायेगा. वहीं दूसरे अधिकारी संजय दास का मोबाइल ही बंद था. बाद उधर से मिस्ड कॉल आया तो बात करने पर उन्होंने ने भी वीएलओ के मोबाइल नंबर बंद होने की वजह से कल प्रखंड कार्यालय में ही फार्म जमा ले लेने की बात कही. वीईओ यदुवंश प्रसाद प्रवेक्षण कार्य में तैनात थे, जबकि कार्यक्रम पदाधिकारी नारायण कुमार ने तो इस कार्य से पल्ला झाडते हुए कहा यह मेरा नहीं बीडीओ का काम है. सीडीपीओ अनीता चौधरी ने बताया बुथ संख्या 56 में मणीभूषण सिंह है उनको फॉर्म दे दीजिए. बीपीआरओ सतीश कुमार ने कहा हम अभी फोन करते हैं वीएलओ आ जायेगा. बीडीओ अजीत कुमार को बुथ संख्या -38,39,40,41 के विएलओ के कार्य का समीक्षा करते देखा गया.
मधेपुरा जिले में सिंहेश्वर प्रखंड में जब मधेपुरा टाइम्स संवाददाता ने मोबाइल पर अंचलाधिकारी से मतदाता बन कर बूथ संख्या 1,2,3, पर वीएलओ के नहीं मिलने की शिकायत की और मतदाता सूची में नाम जोड़ने की गुहार लगाई तो उन्होंने ने कहा चिंता की कोई बात नहीं है हम कल आ रहे हैं, नाम जुड जायेगा. वहीं दूसरे अधिकारी संजय दास का मोबाइल ही बंद था. बाद उधर से मिस्ड कॉल आया तो बात करने पर उन्होंने ने भी वीएलओ के मोबाइल नंबर बंद होने की वजह से कल प्रखंड कार्यालय में ही फार्म जमा ले लेने की बात कही. वीईओ यदुवंश प्रसाद प्रवेक्षण कार्य में तैनात थे, जबकि कार्यक्रम पदाधिकारी नारायण कुमार ने तो इस कार्य से पल्ला झाडते हुए कहा यह मेरा नहीं बीडीओ का काम है. सीडीपीओ अनीता चौधरी ने बताया बुथ संख्या 56 में मणीभूषण सिंह है उनको फॉर्म दे दीजिए. बीपीआरओ सतीश कुमार ने कहा हम अभी फोन करते हैं वीएलओ आ जायेगा. बीडीओ अजीत कुमार को बुथ संख्या -38,39,40,41 के विएलओ के कार्य का समीक्षा करते देखा गया.
कुल मिलाकर स्थिति बहुत अच्छी
नहीं है. कई अधिकारियों को जिस गंभीरता से मतदाता सूची से सम्बंधित कार्य करना
चाहिए, वो गंभीरता दिखाई नहीं दे रही है और ऐसे में लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही
है.
मतदाता सूची पुनरीक्षण का विशेष कैम्प: कई जगह मतदाता रहे परेशान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 24, 2015
Rating:

No comments: