|दिव्य प्रकाश|24 मई 2015|
मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थानाक्षेत्र में बीती रात
चोरों ने दो घरों में सेंध मारकर चोरी की और लाखों रूपये की नकदी और कीमती सामान चुरा
लिए. घटना थानाक्षेत्र के गमैल पंचायत के वार्ड 5 की है.
मिली जानकारी
के अनुसार चोरों ने मनोरंजन सिंह तथा अरूणा सिंह के घर पर हाथ साफ़ किया. मनोरंजन सिंह
के घर में रखे 15 हजार नगद तथा लगभग पचास हजार के जेवरात समेत कपड़ा व बर्तन की चोरी हुई है जबकि
अरूणा सिंह के घर से 75 हजार नकद तथा जेवर, कपड़ा
व बर्तन चोरों ने चुरा लिया. अरूणा सिंह ने रूपये मकान के काम के लिए बैंक से निकाल
कर रखे थे.
घटना के बाद पुलिस के देर से पहुँचने
से ग्रामीण क्षुब्ध थे.
चोर मस्त, पुलिस पस्त: दो घरों में सेंधमारी कर चोरों ने लाखों चुराया
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 24, 2015
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 24, 2015
Rating:

No comments: