जिले में चोरों का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है कि चोरों
ने घर तो क्या, स्कूलों और कॉलेजों को भी अपने निशाने पर ले लिया है.
मधेपुरा
जिले के उदाकिशुनगंज थानाक्षेत्र के मुरली चंदवा के बौध नारायण उच्चतर माध्यमिक
विद्यालय मुरली चंदवा में गत गुरूवार की रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर स्कूल के
लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ़ कर दिया. चोरी गए सामानों में एक होंडा मशीन, एक
सिलाई मशीन एवं प्रायोगिक उपकरण की कुछ वस्तुएँ जिनमें मुख्य रूप से माइक्रोस्कोप
शामिल हैं. इंटर कॉलेज के प्राचार्य अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की रात
नाईट गार्ड किसी आवश्यक कार्य से अनुपस्थित थे और चोरों ने प्राचार्य कक्ष का भी
ताला तोड़ने का असफल प्रयास किया, जिससे कॉलेज के महत्वपूर्ण अभिलेख सुरक्षित रह
गए.
प्राचार्य
श्री सिंह ने इस सम्बन्ध में एक आवेदन पत्र उदाकिशुनगंज थाने में देकर अज्ञात
चोरों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही की मांग की है. बताया गया कि ना-नुकुर के
बाद थानेदार ने आवेदन लेकर मामला दर्ज कर लिया है. (नि० सं०)
इंटर कॉलेज से माइक्रोस्कोप समेत लाखों की चोरी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 30, 2015
Rating:

No comments: