मिली जानकारी के अनुसार शंकरपुर प्रखंड के गिद्धा पंचायत के कजरा गांव में दो
चचेरे भाई सतनारायण यादव और शंभू यादव
के बीच
पिछले 6 वर्षों से 16 कट्टा का भूमि विवाद चल रहा
है. बाते गया कि आज बांस काटने को लेकर
दोनों पक्षों ने कुछ बाहरी हसेरियों को बुलाया
था. दोनों पक्षों में तनाव बढने पर हवा में गोलियाँ चली. पर इस घटना के
विरोध में ग्रामीणों के एक जुट
होने के बाद अपराधी भाग गये.
वहीँ सूत्र बताते हैं कि अपराधियों तीर के साथ-साथ आधुनिक हथियार से भी लैस थे.
मधेपुरा: भूमि विवाद में दो पक्षों में गोली-बारी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 29, 2015
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 29, 2015
Rating:


No comments: