मधेपुरा जिले में बढ़ती अपराध की घटना आम लोगों के लिए चिंताजनक है. मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थाना क्षेत्र में आज
अपराधियों ने बेख़ौफ़ होकर लूटपाट मचाया. घटना आज दिन के 12 बजे से 1 बजे के बीच की
मधुकरचक तथा परमान्दपुर के बीच की है जहाँ सड़क पर अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर
राहगीरों के साथ जमकर लूटपाट को अंजाम दिया.
लूट के शिकार एक पीड़ित बिहारीगंज के तुलसिया के
रहने वाले विद्यानंद सागर ने मधेपुरा टाइम्स को बताया कि वह अपने ससुराल अकबरपुर से
वापस बिहारीगंज आ रहे थे तो इसी बीच तीन बाइक पर सवार 6 नकाबपोश अपराधियों ने हथियार
का भय दिखाकर उसके पास मौजूद तीन हजार रूपये तथा उनका सैमसंग मोबाइल लूट लिया.
विद्यानंद के अनुसार सभी अपराधी लड़के की तरह दिख रहे थे जिन्होंने जींस व टीसर्ट पहन
रखा था. विद्यानंद ने बताया कि अपराधियों ने ऑटो में बैठे सवारों तथा अन्य राहगीरों
को भी लूटा.
बेख़ौफ़ अपराधियों ने मधेपुरा में दिनदहाड़े जमकर मचाया लूट
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 24, 2015
Rating:
No comments: