मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर से पीपरा
जाने वाली सडक पर बुढावे के खतरनाक मोड़ के पास
बाइक का संतुलन बिगड जाने के कारण
बाइक के पेड़ से टकरा जाने के कारण एक
की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका
ईलाज पीएचसी सिंहेश्वर में चल रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक 19 वर्षीय सुनील कुमार चिकनी फुलकाहा वार्ड नंबर 3 का निवासी था, जिसकी शादी महज एक पखवारे पूर्व ही त्रिवेणीगंज के समीप
एक गांव में
हुई थी. आज वह अपने मित्र
संजीव कुमार (17 वर्ष) के साथ ससुराल से मिली हीरी पैशन प्रो पर सवार होकर अपने ससुराल जा रहा
था. बुढावे के खतरनाक मोड के पास सुनील खुद को संभाल नहीं सका और बाइक सहित पेड़ से टकरा गया. इस भयानक टक्कर में सुनील की मौत
घटनास्थल पर ही हो गई तथा उसके मित्र संजीव की हालत गंभीर बनी हुई है,
जिसका ईलाज पीएचसी सिंहेश्वर में चल रहा है.
पीएचसी प्रभारी डॉ श्री निवास
प्रसाद ने कहा मरीज की स्थिति काफी गंभीर है और बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेजा जा रहा है. वहीं थाना अध्यक्ष राजेश कुमार घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को
पोस्टमार्टम के लिए
मधेपुरा भेज दिया.
एक महीने पहले हुई थी शादी: खतरनाक मोड़ पर पेड़ से टकराया, मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 24, 2015
Rating:

No comments: