मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर स्थित मनोहर दुर्गा उच्च विद्यालय में विधान पार्षद
विजय वर्मा ने दस लाख नब्बे हजार
रुपये की लागत से बनने वाले
कमलेश्वरी-कार्तिक पुस्तकालय भवन का शिलान्यास किया इस अवसर पर जदयू
कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए श्री वर्मा ने कहा पुस्तकालय यहां के लोगों का सपना था जिसे मुख्यमंत्री
क्षेत्र विकास योजना
अर्न्तगत अमर स्वतंत्रता सेनानी के याद में उनके नाम पर
रखा गया है.
साथ ही उन्होंने कहा हमारे पड़ोसी राज्य में आई
विनाशकारी भूकम्प के कारण हजारों लोगों की मौत हुई, लेकिन
केंद्र की मोदी सरकार ने हमारे
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जनकपुर जा
कर चल रहे राहत कार्य के निरीक्षण का आदेश नहीं
दिया जिसकी
हम निन्दा करते हैं.
वहीं स्वतंत्रता सेनानी
कार्तिक बाबू के पौत्र विजय कुमार सिंह ने पुस्तकालय के नाम
पर सवाल उठाते हुए कहा सिनियरटी के आधार
पर पहले कार्तिक बाबू
का नाम होना चाहिए.
सिंहेश्वर में कमलेश्वरी-कार्तिक पुस्तकालय भवन का शिलान्यास
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 06, 2015
Rating:
No comments: