मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड मुख्यालय में जन
शिकायत पर डीएम के आदेशानुसार औषधि विभाग के अधिकारियों द्वारा गुमटी में बिना
अनुज्ञप्ति के दवा बेचने के
आरोप में छापा मारकर दुकानदार के गिरफ्तारी के
कारवाई से जहां अवैध दवा
दुकानदारों में हडकंप मचा है, वहीं अवैध दवा दुकानदार अबतक अपने-अपने दुकान का सटर उठाने का
साहस नहीं कर पाये. उधर कुमारखंड पीएचसी
में भी वरीय पदाधिकारी के निरिक्षण
व छापामारी के खौफ से चिकित्सा व्यवस्था चुस्त
दुरुस्त रहा.
अहले सुबह से ही पीएचसी में चिकित्सक और कर्मी अपने-अपने डयूटी पर मुस्तैद दिखे. इलाज कराने आये मरीज और उसके परिजन चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था को देखकर भौचक थे. अस्पताल में मौजूद सभी सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो रही थी.
उधर कुमारखंड थाना में औषधि निरीक्षक शिव किशोर चौधरी के आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 76/15 भादवि की धारा 420, औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 की धारा 27 (6)
(।।) , 28 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तार दुकानदार पप्पू कुमार यादव को जेल भेज
दिया गया है. औषधि निरीक्षक मधेपुरा श्री चौधरी ने बताया छापामारी
के दौरान 58 प्रकार की दवा को जब्त किया गया है तथा संदिग्ध
दो प्रकार के औषधि का नमूना संकलन
किया गया है, जो जांच एवं विश्लेषण हेतु
बाहर भेजा जाऐगा.
अहले सुबह से ही पीएचसी में चिकित्सक और कर्मी अपने-अपने डयूटी पर मुस्तैद दिखे. इलाज कराने आये मरीज और उसके परिजन चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था को देखकर भौचक थे. अस्पताल में मौजूद सभी सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो रही थी.
उधर कुमारखंड थाना में औषधि निरीक्षक शिव किशोर चौधरी के आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 76/15 भादवि की धारा 420, औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 की धारा 27 (6)

ज्ञातव्य हो कि 16 मई को कुमारखंड के कुछ लोगों ने गुमनामी
आवेदन देकर पीएचसी में अनियमितता एवं
कुछ अवैध दुकानदारों के
दारा मनमाने तरीके से शोषण करने का आरोप लगाया था. जन शिकायत के आलोक में 26 मई को सवा 12 बजे छापामारी
की गई.
छापामारी में औषधि
विभाग के अनुज्ञापन प्राधिकारी महेश राम, ड्रग्स इनसपेकटर राजीव कुमार रंजन उदाकिशुनगंज, ड्रग्स इन्स्पेक्टर शिव किशोर चौधरी मधेपुरा तथा पुअनि राधिका
सिंह मौजूद थे.
गडबडझाला...?: अवैध दवा दुकानदार की गिरफ्तारी के बाद नहीं उठे हैं कई शटर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 28, 2015
Rating:

No comments: