मधेपुरा के एक व्यवसायी के मोटरसायकिल की डिक्की से डेढ लाख रुपये उड़ाने वाले डिक्की तोड़ चोर को नाटकीय ढंग से गुप्त
सूचना के आधार पर सिंहेश्वर बाजार में शब्जी खरीदते समय एसआई मधेपुरा गोपाल कृष्ण ने हिरासत में ले लिया.
मिली जानकारी के अनुसार भारतीय एलेक्ट्रोनिक पुरानी बाजार मधेपुरा के व्यवसायी 31 मार्च 2015 को अपने दुकान से आईसीआईसीआई बैंक में डेढ लाख रुपये लेकर किसी काम से गए थे. दुकान पर रूपये कम होने की वजह से बाकी रूपये एसबीआई से निकाल कर आईसीआईसीआई बैंक के पास बाइक खड़ी कर भीतर व्यवसायी भीतर गए. बैंक से निकलने पर डिक्की का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखे रूपये की थैली गायब थे.
मिली जानकारी के अनुसार भारतीय एलेक्ट्रोनिक पुरानी बाजार मधेपुरा के व्यवसायी 31 मार्च 2015 को अपने दुकान से आईसीआईसीआई बैंक में डेढ लाख रुपये लेकर किसी काम से गए थे. दुकान पर रूपये कम होने की वजह से बाकी रूपये एसबीआई से निकाल कर आईसीआईसीआई बैंक के पास बाइक खड़ी कर भीतर व्यवसायी भीतर गए. बैंक से निकलने पर डिक्की का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखे रूपये की थैली गायब थे.
भारतीय एलेक्ट्रोनिक के मालिक कुमुद कुमार को उनके पीछे आ रहे दो
लड़कों पर शंका हुई. उन्होंने बैंक
से उस समय का
सीसीटीवी फुटेज हासिल की और फिर अपने स्तर से उस
फुटेज के आधार पर उन युवकों की खोज में लग गए. आज उन्होंने उन युवकों को
सिंहेश्वर की तरफ आते देखा
और फिर उनका पीछा करने लगे. युवकों को शब्जी खरीदते देखा और इसकी
सूचना शर्मा चौक पर खडे मधेपुरा के एसआई गोपाल कृष्ण
को दी. एसआई गोपाल कृष्ण तत्काल दोनों युवक और उनके बाइक को थाना ले आये. कुमुद कुमार
के द्वारा दिए
गए सबूत के आधार पर
युवक संदिग्ध लगे, जिनकी जांच के लिए वे उसे मधेपुरा लाये हैं.
सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का राज: आईसीआईसीआई बैंक के पास लगे कैमरे को खंगालने पर दो युवक एक बाइक पर वहां
आते हैं और एक को उतार कर आगे बढ
गया.
वह युवक धीरे-धीरे कुमुद
के बाइक के पास
पहुँचता है और साईलेंसर पर पैर
रखकर डिक्की
खोलने वाला ही था कि बैंक से गार्ड निकाला. उसे देखकर कर वह रूक गया उसके
आगे बढते ही वह
तेजी से साईलेंसर पर पैर रखकर डिक्की का ताला तोड दिया और उसमें रखा बैग
लेकर चलता बना.
मोटरसाइकिल साईकिल भी है संदिग्ध: सूत्रों के अनुसार युवक के साथ मिले उजले रंग की बाइक जिसका नंबर बीआर 43 डी 9962 है, सिंहेश्वर के पूर्व के पंचायत सचिव के नाम से है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि उन्होंने झिटकीया निवासी मोहम्मद तैयब को बेच देने की बात कही है. गिरफ्तार युवक मधेपुरा के मदनपुर पंचायत के मैनीराही गांव के वार्ड नंबर 11 के निवासी बताये गए हैं.
अब कुल जांच का
नतीजा पुलिस क्या निकलती है, देखना बाकी है.
सीसीटीवी फुटेज के डिक्की तोड़ चोर को देखा पीड़ित ने, पकड़वाया पुलिस से
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 29, 2015
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 29, 2015
Rating:


No comments: