सिंहेश्वर प्रखंड परिसर स्थित किसान भवन के प्रांगण में आयोजित प्रखंड स्तरीय कृषक प्रशिक्षण सह उपदान किट वितरण समारोह का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख एवं सीओ जय जय राम
यादव ने
संयुक्त रूप से किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रमुख कविता देवी ने कहा कि श्री संस्कृति अपनाएँ घर समृद्धि लाये. बीऐओ राजदेव राम ने कहा कि उपदान वितरण के संबंध में जानकारी दी गई. श्री विधि से खेती अब समृद्धि
का आधार बन गया है. किसानों के जागरूकता के कारण
श्री संस्कृति काफी सफलता प्राप्त
करने की ओर अग्रसर है. इस बार किसानों को संकर
धान पर 100 रूपये किलो, उन्नत शील प्रभेद
पर 80 प्रतिशत अनुदान पर दिया जाएगा. कृषि वैज्ञानिक सुनिल कुमार सिंह के द्वारा
श्री विधि की तकनीकी जानकारी
किसानों को दी गई. डा. आरपी शर्मा ने किट
वयाधि के बारे में जानकारी दी.
परियोजना निदेशक
आत्मा के राजन बालम ने
किसानों को श्री संस्कृति को अपनाने की सलाह दी. किसानों
की कम उपस्थिति
पर रामचंद्र साह ने कहा किसान सलाहकार के हडताल के कारण
किसान कम आये. आज
बिहार कृषि क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने दिशा में अग्रसर है तो उसमें किसान
सलाहकार की भूमिका अहम है. सरकार के द्वारा इनकी मांग पर गंभीरता से
विचार किया जाना चाहिए. मौके पर बीएचओ श्वेता रानी, एसी
संजय कुमार , गुंजेश कुमार, संजीत पांडे, विनोद कुमार, अंजना आर्या, प्रवीण कुमार, किसान नारायण यादव, कामेश्वर सिंह, विजेंद्र सिंह, आदि मौजूद थे.
श्री विधि से खेती समृद्धि का आधार: कृषक प्रशिक्षण सह उपदान किट वितरण समारोह
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 28, 2015
Rating:

No comments: