जिले में गलत तरीके से दवा बेचने के एक काले खेल को
उजागर कर जिला प्रशासन ने दवा मफियाओं में हडकंप मचा दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार अनुज्ञापन प्राधिकारी महेश राम, सहायक ड्रग्स
इन्स्पेक्टर शिव किशोर चौधरी, वरीय ड्रग्स
इन्स्पेक्टर
राजीव कुमार रंजन की एक टीम ने
प्रभारी जिला पदाधिकारी अबरार अहमद के आदेश पर बिना
अनुज्ञप्ति के दवा बेचने वाले दवा दुकान पर
छापा मारकर दवा
सहित दुकानदार को पकडा. मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड कार्यालय के नाक के नीचे गुमटी लगा कर बगैर लाईसेंस
के दवा बेच रहे दवा दुकान पर छापा
मारकर 58 प्रकार
की दवा के साथ दुकान के संचालक पप्पू कुमार को गिरफ्तार कर स्थानीय पुलिस को सुपुर्द कर दिया.
थानाध्यक्ष प्रसुनजय कुमार ने बताया कि
ड्रग इंस्पेक्टर शिव किशोर चौधरी के आवेदन
के आलोक में प्राथमिकी
दर्ज करने की कार्रवाई
की जा रही है एवं
गिरफ्तार दवा दुकानदार को
जेल भेजने की कार्रवाई भी की जा रही है.
विभागीय सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों एवं दवा विक्रेताओं के शिकायत पर
डीएम ने दवा दुकान में छापा मारने का आदेश दिया था. इस
घटना की सूचना मिलते ही
जिले के दवा माफियाओं में हडकंप मच गया है और कई दवा दुकानदार ने समय से पहले ही विपरीत आशंका से दुकान को बंद कर दिया है.
बिना लायसेंस के दवा बेचने वाला दवा दुकानदार गिरफ्तार: दवा माफियाओं के हडकंप
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 26, 2015
Rating:
No comments: