मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड में दीनापट्टी नहर के
पास आज ट्रैक्टर पलट जाने से 35 वर्षीय एक मजदूर की मौत मौके पर ही हो गई व चालक गंभीर रूप
से घायल हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार शहर के छड, गिट्टी, बालू व
सिमेंट के थोक व खुदरा विक्रेता दिलीप चौधरी की लाल रंग की आयशर ट्रैक्टर से सामान
खाली कर पोखराम परमानंदपुर की ओर मुरलीगंज वापस आ रहा था और इसी क्रम में दीनापट्टी
गाँव के समीप एमबीसी नहर से पूरब आने पर तेज गति के कारण दूसरी गाड़ी को साइड देने में
ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. चालक ने तो स्थिति को भांपते हुए गाडी से कूद कर
अपनी जान बचा ली, पर गाडी पर सवार 35 वर्षीय मजदूर गणेश मुखिया
की मौत उसके सीने पर इंजन पलट जाने से मौके पर ही हो गई.
ट्रैक्टर पलटने से मजदूर की मौत: ड्राइवर ने कूद कर जान बचाई
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 26, 2015
Rating:

No comments: