जिला मुख्यालय के जयप्रकाश नगर वार्ड नं. 5 के
निवासी सुनील सिंह का दस वर्षीय लड़का राज कुमार कल दोपहर से गायब है. पिता ने थाना
में दिए गुमशुदगी आवेदन में कहा है कि कल दोपहर करीब 2:30 बजे ब्लू रंग के हाफ
पेंट तथा लाल रंग के टीशर्ट में घर के बाहर नदी के किनारे खेल रहा था, पर कुछ देर
के बाद खोजने पर वह कहीं नहीं मिला.
पिता ने
सभी रिश्तेदारों में पुत्र को खोजने का प्रयास किया, पर नहीं मिलने पर उन्होंने थक
हार कर थाना में आवेदन दिया. यदि राज के बारे में किसी को कोई जानकारी मिले तो आप
हमें सूचना मोबाइल नं. 9534493754 पर दे सकते हैं.
नदी किनारे खेल रहा था बच्चा, अचानक हुआ गायब
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 26, 2015
Rating:

No comments: