मधेपुरा जिले के गम्हरिया अंचल में नव पदस्थापित
अंचलाधिकारी ने आज अपना योगदान किया.
सरकार
ने दरभंगा के सूर्यगढा में अंचल निरीक्षक (सीआई) के पद पर कार्यरत ध्रुव कुमार को
गम्हरिया के नए अंचलाधिकारी के रूप में तैनात किया है जबकि निवर्तमान गम्हरिया सीओ
अरूण कुमार को रेवन्यू विभाग पटना में पदस्थापित किया गया है.
गम्हरिया
के नए अंचलाधिकारी ध्रुव कुमार ने आज योगदान के बाद कहा कि अंचल के लोगों को सरकार
की विभिन्न योजनाओं का लाभ बिना परेशानी के पहुँचाना उनकी प्राथमिकता होगी.
मधेपुरा के गम्हरिया अंचल में नए अंचलाधिकारी ने किया योगदान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 13, 2015
Rating:

No comments: