मधेपुरा जिले के दियारा क्षेत्र कहलाने वाले रतवारा
में बीती रात एक कुख्यात की गिरफ्तारी से इलाके के लोगों को राहत पहुंची है.
प्रवीण
यादव नाम के इस करीब 28 वर्षीय अपराधी से इलाके के लोग तो भय खाते ही थे, उसके
परिवार के लोगों में भी प्रवीण का दहशत बना था. हत्या, लूट, हत्या के प्रयास समेत
कई अन्य तरह के अपराध में शामिल रहने वाला प्रवीण बीती रात मधेपुरा पुलिस के हत्थे
चढ़ गया. गुप्त सूचना के आधार पर रतवारा थानाध्यक्ष ने एक टीम बनाकर जब प्रवीण के
कपसिया गाँव में उसके घर पर छापा मारा तो प्रवीण न सिर्फ पकड़ा गया बल्कि उसके पास
से एक देशी पिस्तौल और एक गोली भी बरामद किया गया.
मधेपुरा
के एसपी आशीष भारती ने कुख्यात अपराधी प्रवीण यादव के बारे में जानकारी देते हुए
भरोसा व्यक्त किया कि इसकी गिरफ्तारी से इलाके में दहशत के माहौल में कमी आएगी.
पूरे इलाके में दहशत फैलाकर रखने वाला कुख्यात हथियार के साथ गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 26, 2015
Rating:

No comments: